पीएम मोदी ने शाहबाज शरीफ को दी PM बनने पर बधाई, साथ में ‘कश्मीर राग’ पर दिया ये जवाब

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को बधाई दी है… पीएम मोदी ने शरीफ को बधाई देते हुए उनके ‘कश्मीर राग’ पर भी जवाब दिया है और कहा है कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है… पीएम मोदी की यह बधाई शाहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आई है… दरअसल, पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई… भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें… साथ ही अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें… शाहबाज शरीफ को बधाई देते समय पीएम मोदी द्वारा आतंक और शांति का जिक्र करना महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम बनते ही शाहबाज शरीफ ने कश्मीर राग अलापा है… शाहबाज शरीफ ने कहा था कि हम बदकिस्मती से भारत से बेहतर संबंध नहीं बना सके… शाहबाज शरीफ ने आगे कहा कि हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन कश्मीर के मसले को हल किए बिना अमन कायम नहीं हो सकता…