मणिपुर राज्य पंचायत परिषद द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई 

दिल्ली में मणिपुर राज्य पंचायत परिषद द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस वार्ता को मणिपुर राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल लतीफ और उपाध्यक्ष एन. एस. सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस वार्ता के दौरान परिषद के सभी सदस्यों ने जानकारी दी कि मणिपुर राज्य पंचायत परिषद (MSPP), 1741 निर्वाचित प्रतिनिधि PRI का एक सामान्य मंच है, जिसमें 161 ग्राम पंचायतें, 18 ब्लॉक और 6 जिला परिषदें शामिल हैं, जो वर्ष 1965 में स्थापित की गई थी जिसके लिए राज्य सरकार व केंद्रीय सरकार द्वारा फंड नही दिए जा रहे। इस मुद्दे को उजाकर करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने राज्य व  केन्द्रीय सरकार से 3 मांगे रखी की वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए मनरेगा की लंबित देनदारियों का विमोचन, छठवीं महापंचायत निर्वाचन के लिए अस्थाई कार्यक्रम का निर्धारण व पंचायती राज संस्थाओं को शक्ति का हस्तांतरण किया जाए इन सभी मांगों को लेकर मणिपुर राज्य पंचायत परिषद द्वारा केन्द्रीय व राज्य सरकार को ज्ञापन भी सौंपा। परिषद के सदस्यों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तो वह रोष प्रदर्शन करेंगे।