पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में स्थित राजनगर पार्ट-2 में एक शख्स ने रात को खूनी खेल खेलते हुए अपनी दादी, पिता, मां और बहन की गला रेतकर हत्या कर दी… केशव के इस खूनी खेल से आसपास के लोग भी दंग हैं, जो केशव को अच्छी तरह जानते थे… मंगलवार रात 8-9 बजे के बाद 2-3 घंटे के अंदर केशव ने अपनी दादी, पिता, मां और बहन को एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया… हैरत की बात यह है कि घर वालों की हत्या करने के दौरान केशव घर में रखे गहने और पैसे समेट रहा था… उसके चचेरे भाई के मुताबिक, हत्या का आरोपित केशव कुछ समय पहले तक नौकरी कर रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से उसकी नौकरी छूट गई… वह नशा भी करता था जिसे लेकर परिवार के सदस्यों से उसका लड़ाई-झगड़ा भी होता था… इस बीच कुछ समय पहले ही उसका गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप हुआ था, जिसकी वजह से वह परेशान था… मंगलवार रात को घर के सभी सदस्य जागे हुए थे, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया है… जानकारी के मुताबिक, केशव ने एक-एक करके परिवार के सदस्यों को मारा था… उधर, सूचना मिलने पर आरोपित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…