अब इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, ये है प्रोसेस

डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है… यूपीआई हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है… ज्यादातर लोग यूपीआई पेमेंट करने के लिए पेटीएम, फोनपे, भीम और गूगलपे जैसे यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं जिसमें इंटरनेट की जरूरत होती है… लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है, तो भी आप आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं… इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के करीब 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट सिस्टम में लाने के लिए हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन यूपीआई123पे को पेश किया है… यूपीआई123पे से अब वैसे यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है… आरबीआई के मुताबिक फीचर फोन यूजर्स 4 तकनीकी विकल्पों की सहायता से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे… इनमें पहला है इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स… इसके जरिए आप अपने फोन पर आईवीआर नंबर 080 4516 3666 इसके अलावा 6366 200 200 और 080 4516 3581 डायल करें और निर्देशों का पालन करें और यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट को पूरा कर सकते हैं… दूसरा तरीका है… ऐप बेस्ड पेमेंट और तीसरा मिस्ड कॉल जबकि चौथा तरीका प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट है… यूपीआई123पे के अलावा बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का एक और तरीका है… इसके लिए आपको यूएसएसडी सर्विस का इस्तेमाल करना होगा… इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जीएसएम स्मार्टफोन पर ‘*99#’ करना है… जिसके बाद आपके बैंक फेसिलिटी को लेकर एक मेन्यू पॉप-अप होगा… इसमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, चेक बैलेंस, यूपीआई पिन जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे… अब आपको सेंड मनी के ऑप्शन पर क्लिक करना है… इसके लिए आप 1 टाइप करके सेंड कर दें… फिर आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जिस पर आप पैसे सेंड करना चाहते हैं… इसमें मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, सेव्ड बेनिफिशियरी और दूसरे ऑप्शन्स मिलेंगे… फिर आप सेलेक्ट किए गए ऑप्शन के नंबर को टाइप करके सेंड कर दें… इसके बाद आपको बेनिफिशियरी की डिटेल्स देनी होगी… आप पेमेंट रिमार्क भी दे सकते हैं… ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा… UPI पिन डालते ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा और बेनिफिशियरी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे…