भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने दावा किया है कि ताजा गोमूत्र में संभावित रूप से हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं जिनका सेवन करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है… उन्होंने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया, किसी भी व्यक्ति को सीधे गाय का गोमूत्र पीने से बचना चाहिए जो उनको बीमार कर सकता है… इसी रिसर्च की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाय नहीं बल्कि भैंस का मूत्र ज्यादा प्रभावी है… आईवीआरआई में पीएचडी कर रहे छात्रों के साथ संस्थान के भोज राज सिंह के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया कि गायों और सांडों के मूत्र में एस्चेरिचिया कोलाई की उपस्थिति के साथ करीब 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं, इसलिए किसी को भी सीधे इससे बचना चाहिए… इन छात्रों की यह रिपोर्ट ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट रिसर्चगेट में पब्लिश हुई है… महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख ने बताया कि गाय, भैंस और मनुष्यों के 73 मूत्र के नमूनों के एनालिसिस से पता चलता है कि भैंस के मूत्र में जीवाणुरोधी गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर थी…