Gujarat में जहरीली शराब से हुई मौतों पर Rahul Gandhi ने BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गुजरात सरकार पर जहरीली शराब त्रासदी को लेकर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि राष्ट्रपिता बापू और सरदार पटेल की धरती में ऐसा हो रहा है… राहुल गांधी ने राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी पर इस घटना के पीछे के लोगों को बचाने का आरोप लगाया है… राहुल ने ट्वीट किया, ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं? कांग्रेस नेता ने कहा, ड्राई स्टेट गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए… वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है… राज्य में जहरील शराब पीने से मरने वालों की संख्या 42 हो गयी है और करीब 95 लोग भावनगर, बोटाड और अहमदाबाद में अभी भी अस्तपाल में भर्ती हैं… उल्लेखनीय है कि बोटाड और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत लगभग 20 दोषियों के खिलाफ एपआईआर दर्ज की और उनमें से कम से कम 15 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है…