कोरोना से जंग में भारत को मिले तीन बड़े हथियार, दो वैक्सीन और एक पिल को मंजूरी

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है… सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में और तेजी लाने के लिए दो और वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है… इसके साथ ही एक दवा के इस्तेमाल को भी हरी झंडी दी गई है… इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी… केंद्र सरकार ने ये कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना की दो वैक्सीन कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स के साथ-साथ एंटी वायरल दवा मोल्नूपिरावीर के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है… ड्रग्स कंट्रोलर ने सोमवार को जिन दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है, उनमें पहली वैक्सीन कोर्बीवैक्स है, जिसे हैदराबाद की फार्मा कंपनी बाइलोजिकल-ई ने बनाया है… कोरोना के खिलाफ ये तीसरी स्वदेशी वैक्सीन है… वहीं, दूसरी वैक्सीन कोवोवैक्स है जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है… कोवोवैक्स को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने बनाया है, जिसका मैनुफैक्चर सीरम कर रही है… जबकि, कोरोना की दवा मोल्नूपिरावीर को देश की 13 कंपनियां बनाएंगी, जिसके इस्तेमाल कोरोना के वयस्क मरीजों पर किया जाएगा…