पटना PFI टेरर मॉड्यूल: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ रेड, PFI के सदस्यों पर जांच एजेंसी ने कसा शिकंजा

पटना पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीमें गुरुवार सुबह बिहार के कई जिलों में छापेमारी करने पहुंचीं… एनआईए ने मोतिहारी, दरभंगा, किशनगंज, नालंदा और पटना जिले में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी… इस दौरान फुलवारीशरीफ में आतंकी कैंप के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई… एनआईए ने आरोपियों के परिजन, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी भी ली… अभी तक छापेमारी में किसी भी गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है… बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में गुरुवार सुबह एनआईए की टीम भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ पहुंची… यहां रेयाज मॉरूफ के कुंअवा वार्ड 13 स्थित घर पर छापेमारी की… रेयाज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का राज्य सचिव है… दरभंगा के उर्दू बाजार स्थित पीएफआई वकील नूरुद्दीन जंगी के घर पर भी एनआईए ने छापा मारा है… साथ ही मोहम्मद मुस्तकीम और सनाउल्लाह के घर पर भी एनआईए की टीम ने दबिश दी है… उधर, पटना में भी पीएफआई के सदस्य अतहर के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है… अतहर अभी जेल में बंद है… एनआईए की टीम ने उसके घर की तलाशी ली… इसके अलावा नालंदा, अररिया और किशनगंज समेत अन्य जिलों में भी एनआईए ने पीएफआई सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की… नालंदा में मोहम्मद असगर अली के घर तलाशी ली गई…