बिहार में टूट सकता है JDU-BJP गठबंधन,जेडीयू ने बुलाई एमपी-एमएलए की बैठक

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है… जेडीयू बिना नाम लिए भाजपा पर हमलावर हो गई है… वहीं इस सियासी बवाल को देखते हुए अब संभावना यह भी जताई जा रही है कि राज्य में कभी भी बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है… 11 अगस्त तक नई सरकार बनाने की भी हलचल है… ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है… इस बातचीत के बाद जेडीयू ने अब मंगलवार को अपने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुला ली है… इस बीच आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है… जानकारी के अनुसार सरकार चलाने में फ्री हैंड नहीं मिलने के अलावा नीतीश चिराग प्रकरण के बाद आरसीपी प्रकरण से भाजपा से खफा हैं… बीते कुछ महीने में नीतीश ने कई अहम बैठकों से दूरी बनाई है… कुछ महीने पहले नीतीश पीएम की कोरोना पर बुलाई गई बैठक से भी दूर रहे…