मुंबई का प्राइवेट अस्पताल बना गरीबों के लिए जीवनदान

आज के समय में इंसान की सबसे बड़ी समस्या है सेहत और उससे भी बड़ी समस्या है गरीबी… भारत में 25 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं… अगर ऐसे लोगों को किसी बीमारी का इलाज करना हो तो उन्हें सिर्फ सरकारी अस्पतालों में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं होता… या तो फिर कोई सरकारी या गैर सरकारी संस्थाएं इन्हें आर्थिक मदद कर देती हैं… वैसे भी सरकारी अस्पतालों में इलाज करने के लिए मरीजों को और उनके परिजनों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता ये बात जगजाहिर है… ऐसा ही एक अस्पताल हाल ही में मुंबई में खुला है… मुंबई के सांताक्रूज़ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल जिसका नाम है बेंज हॉस्पिटल, कहने को तो ये प्राइवेट हॉस्पिटल है लेकिन यहाँ पर गरीब लोगों को सस्ते दर पर इलाज हो जाता है… यहाँ पर कैंसर जैसी घातक बीमारी के आलावा और भी कई बिमारियों का इलाज किया जाता है… हमारी टीम जब हॉस्पिटल पहुंची तो वहां देखने पर पता चला कि, वहां का मैनेजमेंट काफी एक्टिव था और साफ़ सफाई का भी वहां विशेष ध्यान दिया जाता है… यही नहीं, यहाँ दूसरे राज्य से भी आये हुए मरीज को अगर कहीं ठहरने कि व्यवस्था नहीं है तो हॉस्पिटल प्रशासन उसकी रहने कि व्यवस्था भी करवा देती है… वो भी मुफ्त में… हॉस्पिटल के डायरेक्टर आशुतोष उपाध्याय से हमारी टीम के रिपोर्टर मिथुन बुंदेला ने उनकी प्रतिक्रिया ली… आइये आपको सुनाते हैं…