ब्रिटेन में अब मिला कोरोना का तीसरा वेरिएंट, दक्षिण अफ्रिका की उड़ानों पर रोक

ब्रिटेन में अभी कोरोना वायरस के नए प्रकार का खतरा टला ही नहीं था कि एक और नए स्ट्रेन ने दुनिया को सकते में डाल दिया है… वायरस का ये नया प्रकार दक्षिण अफ्रीका से आए दो संक्रमित लोगों में पाया गया है… इसके बाद ब्रिटिश हेल्थ सेक्रटरी मैट हैनकॉक ने कहा है कि नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद दक्षिण अफ्रीका से यातायात संपर्क तुरंत रोक दिया गया है… खास बात यह है कि हैनकॉक ने इस नए प्रकार को ज्यादा चिंताजनक बताया है… उन्होंने कहा है कि चिंता की बात यह है कि इन दोनों मरीजों में मिला वायरस का नया रूप ब्रिटेन में हाल ही में मिले वायरस के एक अन्य रूप से भी ज्यादा संक्रामक है… ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ये तीसरा प्रकार बताया जा रहा है… इससे पहले कोविड-19 के दूसरे स्ट्रेन ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया था… इस वायरस के नए प्रकार को ही पहले वाले से 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा था… अभी इनका खतरा टला ही नहीं था कि कोरोना के तीसरे स्ट्रेन ने हड़कंप मचा दिया है… दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो लोगों में पाए गए… इसके बाद ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रटरी मैट हैनकॉक ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका की जीनोमिक सिक्वेंसिंग क्षमता का शुक्र है कि हमें यहां यूके में इस नए वेरिएंट से जुड़े दो मामलों का पता लग सका… ये दोनों ही मामले उनके संपर्क में थे जो बीते हफ्तों में दक्षिण अफ्रीका का सफर कर लौटे थे।’ हैन्कॉक ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि नया प्रकार यूके में पिछले हफ्ते मिले कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट से भी अधिक तेजी से फैल सकता है… नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों के निकटतम संपर्कों और बीते 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोग या जो इनके संपर्क में रहे हों, सभी को क्वारंटीन किया जाएगा।’