अचानक असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ क्यों करने लगे वरुण गांधी? खुद बताई ये वजह

अपनी ही सरकार की आलोचना करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को विशेष धन्यवाद दिया… वरुण गांधी ने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा उठाने और ट्विटर पर उनके द्वारा साझा किए गए डेटा का उल्लेख करने के लिए ओवैसी को धन्यवाद दिया… वरुण गांधी के अनुमान के मुताबिक सरकारी संस्थानों में करीब 60 लाख पद खाली हैं… वरुण गांधी ने बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया था कि बेरोजगारी लगभग तीन दशकों में अपने चरम पर है… एक तरफ, युवा नौकरियों की अनुपलब्धता से निराशा महसूस कर रहे हैं, दूसरी तरफ – सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 60 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं… गांधी द्वारा शेयर किए गए इन आकंड़ों का ओवैसी ने हाल ही में अपने एक भाषण में जिक्र किया… इन आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए ओवैसी ने वरुण गांधी को डेटा का श्रेय भी दिया… वरुण गांधी ने ओवैसी के भाषण की वीडियो क्लिप के साथ हिंदी में ट्वीट किया कि मैं आभारी हूं.. रोजगार पर उठाए गए मेरे सवालों का जिक्र असदुद्दीन ओवैसी जी ने अपने भाषण में किया… ओवैसी ने अपने भाषण में युवाओं को पर्याप्त रोजगार नहीं देने को लेकर सरकार पर निशाना साधा…