कोरोना लॉकडाउन में घर लौटने वाले मजदूरों की साइकिलें नीलाम, DM बोले- पैसे करेंगे अकाउंट में ट्रांसफर

कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल से पलायन करने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों के लिए मुश्किल में साइकिल ही सारथी बनी थीं… अब उन 5400 साइकिलों को यूपी के सहारनपुर जिला प्रशासन ने 21 लाख 20 हजार में नीलाम कर दिया है… बता दें कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल से आने वाले कामगारों को यूपी-हरियाणा बार्डर (सहारनपुर) पर रोक लिया गया था… दरअसल, तीन राज्यों से आने वाले मजदूरों को सहारनपुर के पिलखनी में राधा सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया… जहां से बसों के जरिए उन्हें घर पहुंचाया गया… करीब 25 हजार मजदूर अपनी साइकिल छोड़ गए थे और एक टोकन लेकर गए थे, ताकि टोकन नंबर के आधार पर अपनी साइकिल वापस ले जा सकें… उनमें से 14 हजार 600 मजदूर तो अपनी साइकिल वापस ले गए, लेकिन 5400 कामगार मजदूर नहीं आए… इसके चलते प्रशासन ने दो साल के इंतजार के बाद इन साइकिलों को 21 लाख 20 हजार रुपये में नीलाम कर दिया है… जिला प्रशासन ने 5400 साइकिलों की सूचना निकाली और बोली लगाई गई… नीलामी में 250 लोगों ने भाग लिया… बोली 15 लाख रुपये से शुरू हुई, जो 21 लाख 20 हजार रुपये पर छोड़ दी गई…