उत्तराखंड में भीषण बस हादसा में 26 तीर्थयात्रियों की मौत, चार घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें अब तक 26 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं… दुर्घटना के वक्त बस में 30 लोग सवार थे… सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे… जो हरिद्वार से यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे… रविवार शाम तीर्थयात्रियों से भरी बस डामटा रिखाऊं खड्ड के पास 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी… दरअसल, गहरी खाई में गिरी बस के परखच्चे उड़ चुके थे और दर्जन भर लोगों की लाशें क्षत विक्षत हालत में इधर उधर पड़ी हुई थीं… कुछ लाशें दुर्घटनाग्रस्त बस में ही फंसी हुई थीं. वहीं, हादसे में घायल लोग बुरी तरह से कराह रहे थे… लेकिन अंधेरा और गहरी खाई होने की वजह से बिना संसाधनों के उन्हें ऊपर सड़क तक लाना चुनौती बन गया था… हालांकि, हादसे की सूचना मिलते के कुछ देर बाद ही बड़कोट और पुरोला पुलिस के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू टीमों ने सर्च लाइट की मदद से बिखरी लाशों की जेबों में मौजूद चीजों से उनका नाम और पता जुटाले की कोशिश की… दूसरी तरफ, घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया और अस्पताल रवाना किया गया…