LAC के करीब चीनी वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास, भारतीय सेना ने तैनात किया राफेल

चीन ने पूर्वी लद्दाख में अपनी तैनाती एक बार फिर बढ़ा दी है… इसके साथ ही चीनी वायु सेना ने हाल ही में भारतीय सीमा के करीब एक बड़ा युद्ध अभ्यास किया… जिसके बाद से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव बढ़ता जा रहा है… और भारतीय खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं… बता दें कि चीन की वायुसेना ने पूर्वी लद्दाख से सटे एलएसी के एयर स्पेस में अपने फाइटर जेट्स के साथ एक बड़ा युद्धाभ्यास किया था. माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में चीनी वायुसेना के करीब दो दर्जन लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया था. इन लड़ाकू विमानों में जे-11 और जे-16 शामिल थे… जानकारी के मुताबिक, चीनी वायुसेना ने इस युद्धाभ्यास को तिब्बत और शिनजियांग प्रांत के अपने अलग-अलग एयरबेस से अंजाम दिया था… इन एयरबेस में होटान, गर-गुंसा, कासगर, हॉपिंग, डोंगा-जोंग, लिंझी और पनगट शामिल हैं… खबर है कि फाइटर जेट्स के साथ-साथ चीनी वायुसेना ने इस एक्सरसाइज में अपने एयर-डिफेंस सिस्टम को भी शामिल किया था… ताकि अगर किसी दूसरे देश के फाइटर जेट्स उसकी एयर-स्पेस में दाखिल हो जाते हैं तो चीनी एयर-डिफेंस किस तरह से जवाब दे पाएगी… उधर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान भी एलएसी पर अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं… बताया जा रहा है कि चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी एयर फ़ोर्स ने हाल के दिनों में अपने कई एयरबेस को अपग्रेड किया है, जिसमें रहने के लिए कैंप का निर्माण, रनवे की लंबाई का विस्तार और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती शामिल है…