बिहार में आंधी-तूफान के बाद आकाशीय बिजली के कहर से 33 लोगों की मौत

बिहार में प्रचंड गर्मी के बाद आए आंधी-तूफान ने राहत से ज्यादा लोगों को खौफ में डाल दिया है… कुछ घंटों की बारिश और आंधी की वजह से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है… आकाशीय बिजली गिरने के कारण सभी ने जान गंवाई है… मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया गया है… नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान देने और आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति और फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया… इसके साथ ही सीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की… उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें… वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें… खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें… आपको बता दें कि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बिहार का भागलपुर इलाका इस आंधी-तूफान की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है… यहां पर सात लोगों की आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मौत हो गई है… और मुजफ्फरपुर का आंकड़ा भी 6 पर पहुंच चुका है…