संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के पर्यावरण बचाव को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम के बार में खास बातचीत

पर्यावरण के बचाव के लिए जहाँ दुनिया भर में कई तरह के काम किये जा रहे हैं , वहीँ भारत में भी पर्यावरण के बचाव के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं… ऐसे में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा 2 अप्रैल को मुंबई के मरोल में 350 पौधों को पानी दिया गया… ये 350 पौधे पिछले साल संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने ही लगाए थे… जिसका रखरखाव इसी संस्था के द्वारा समय समय पर किया जाता है… हमारे न्यूज़ रिपोर्टर संतोष पाठक से बातचीत करते संत निरंकारी मिशन,पवई ब्रांच के प्रबंधक आत्माराम घाग ने बताया कि, “सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से हमारी मुंबई जोन की तरफ से अब तक हमने 5000 से अधिक पौधे लगाए हैं जिसका समय समय पर खाद पानी इत्यादि का ध्यान दिया जाता है… और ये काम हमारे मिशन के अनुयायी और सेवादल के भाई बहनो द्वारा निःस्वार्थ सेवा के रूप में किया जाता है…” आपको बता दें कि, इस संस्था के द्वारा अब तक एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं… संत निरंकारी मिशन की स्थापना सन 1929 में बाबा बूटा सिंह जी महाराज के द्वारा की गयी थी… जिसके अब तक देश विदेश में करोड़ों अनुयायी हैं…