महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस कीमत को लेकर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा समय में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है… राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमत को लेकर सरकार पर निशाना साधा… कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल , रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया… पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ‘ स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज’ अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की… उन्होंने ट्वीट किया- महंगाई एक अभिशाप है… केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है… देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए।’ उन्होंने पेट्रोलियम, डीजल और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर एक वीडियो भी टैग किया…