कुशीनगर में भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे बाबर की हत्या, सीएम योगी ने दिए जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर खुशी मना रहे कुशीनगर के युवक बाबर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई… जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करने के साथ ही बाबर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस प्रकरण की शीघ्र ही जांच का आदेश दिया है… आरोप है कि बाबर की हत्याि उसके पट्टीदारों ने बीजेपी को वोट देने से नाराज होकर की थी… उन्हों ने बाबर को जमकर पीटा था… जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बाबर का लखनऊ के एक अस्पबताल में इलाज चल रहा था जहां घटना के पांचवे दि‍न यानी 25 मार्च को उसकी मौत हो गई… मामले में बाबर की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है… इस बीच सीएम योगी ने एक ट्वीट में इस घटना पर गहरा दु:ख जताया है… मुख्यचमंत्री दफ्तर की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है- ‘सीएम योगी आदित्यानाथ ने कुशीनगर के कठघरहीं गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है… मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है… उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।’