बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया… यहां एक तीन मंजिला इमारत में ब्लास्ट हो गया… इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई… मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं… हादसे में 8 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है… और आसपास के कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं… पड़ोसियों का कहना है कि इस मकान में बम बनाए जाते थे… यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का कारोबार करता है… एएनआई के अनुसार इसमें 8 लोगों की मौत होने और कई के घायल होने की खबर है… धमाका तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ… भागलपुर के कलेक्टर सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि धमाके की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं… मामले की जांच की जा रही है… घटना काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हुई… खबरों में कहा गया है कि हादसे में 8 लोग जख्मी हुए हैं… जिस मकान में धमाका हुआ, वह कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर दूर है… भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है… उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ…