उत्तर प्रदेश की VIP सीट साहिबाबाद से सच्चिदानंद शर्मा लड़ेंगे निर्दलय

साहिबाबाद। लम्बे समय से भाजपा की बागडोर सँभालने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सच्चिदानंद शर्मा हुए बागी, भाजपा साहिबाबाद प्रत्याशी सुनील शर्मा की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है, भाजपा के सच्चिदानंद शर्मा बागी के रूप में अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा से उत्तराखंड में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए उत्तराखंड समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने यह भी कहा की लम्बे समय से साहिबाबाद में उत्तराखंड लोगो की अनदेखी की गई है और इस बार भी यही हुआ |

उन्होंने बताया कि साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज के लोग रहते हैं, उनकी अनदेखी करना भाजपा के लिए भारी पड़ेगा और आने वाले समाज में उत्तराखंड समाज अन्य समाज और वर्ग के साथ मिलकर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से सच्चिदानंद शर्मा को विधायक बनाने का काम करेगा।

इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहे। लोगों का मानना है की सुनील शर्मा द्वारा कोई भी विकास कार्य साहिबाबाद में नहीं हुआ दुबारा टिकट मिलने पर विधायक सुनील शर्मा का जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है |

सच्चिदानंद शर्मा ने बताया की साहिबाबाद में सबसे ज्यादा मतदान करने वाले लोग उत्तराखंड व पूर्वांचल के हैं जो उनके समर्थन में है सूत्रों से यह भी पता चला है की भाजपा के ही लोग सुनील शर्मा के कार्यों से संतुष्ट नहीं है |