ब्रिटेन में लॉकडाउन लगाकर खुद शराब पार्टी करने में व्यस्त होने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है और माना जा रहा है कि बोरिस जॉनसन का इस्तीफा हो सकता है… और भारतीय मूल के ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जा सकते हैं… फिलहाल ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री हैं… प्रमुख सट्टा कंपनी ‘बेटफेयर’ ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान शराब पार्टी को लेकर 57 वर्षीय प्रधानमंत्री पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है… ये दबाव केवल विपक्ष की तरफ से ही नहीं बल्कि बोरिस जॉनसन की अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से भी है… बेटफेयर के सैम रोसबॉटम ने ‘वेल्स ऑनलाइन’ को बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन इस्तीफा देते हैं तो पद की दौड़ में सबसे आगे ऋषि सुनक हैं…