समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर GST इंटेलीजेंस के बाद अब IT की Raid, मिला इतना कैश

टैक्स चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा… यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित कई जगहों पर एक साथ की गई… आपको बता दें कि पीयूष जैन ने एक माह पहले समाजवादी नाम से इत्र भी लांच किया था… अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है… सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं… मुखौटा कंपनियों के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है… इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं… फिलहाल वो जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं… और वो सपा के एक नेता के करीबी भी हैं… कन्नौज में पीयूष जैन की इत्र की फैक्ट्री, कोल्डस्टोरेज और पेट्रोल पंप है… इत्र कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और वहां एक घर भी है… गुरुवार सुबह मुंबई की एक टीम कानपुर के अधिकारियों के साथ आनंदपुरी स्थित उनके घर पहुंची… टीम अपने साथ नोट गिनने वाली चार मशीनें लाई थी… और परिवार के लोगों से घर में बंद कर पूछताछ की… साथ ही अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है… यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है… पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब और दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं… एक महिने पहले जब पीयूष जैन ने समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग की थी तो अखिलेश यादव भी यहां पहुचे थे… यह लॉन्चिंग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों की गई थी…