कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गौतमबुद्धनगर धारा-144 लागू, लगी ये पाबंदियां

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा के गौतमबुद्धनगर में 31 मई तक के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है… इसके साथ ही पिछले सालों में कोरोना की वजह से लागू कई पाबंदियां एक बार फिर लौट आई हैं… इसमें किसी सार्वजनिक स्थपल पर लोगों की भीड़ न जुटने देने, सार्वजनिक स्थािनों पर मास्क. अनिवार्य करने जैसी कई बातें शामिल हैं… गौरतलब है कि दिल्लीे और राष्ट्री य राजधानी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है… यूपी सरकार ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है… गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू करने के साथ ही लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा को भी सर्तक किया गया है… मुख्यममंत्री योगी आदित्यीनाथ ने टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन के कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं…