Duty से लौट रहे डॉक्टर ने सड़क पर बचाई युवक की जान, यूपी गेट पर हुआ था Accident

उत्तर प्रदेश में एनडीआरएफ के एक डॉक्टर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है, जिसकी अब चर्चाएं हो रही हैं… दरअसल, ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर ने सड़क किनार घायल एक आदमी की जान बचाई… मिली जानकारी के अनुसार यूपी गेट के पास एनएच-9 पर एक आदमी का एक्सीडेंट हो गया था और वहां मौजूद लोग तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे… इसी बीच दिल्ली से ड्यूटी कर लौट रहे एनडीआरएफ के सीएमओ डॉ. अमित मुरारी ने अपनी गाड़ी से फर्स्ट ऐड बॉक्स निकालकर सड़क किनारे ही घायल का इलाज शुरू कर दिया… डॉ. अमित मुरारी ने घायल आदमी की ब्लीडिंग रोकने के लिए उसे इंजेक्शन लगाया और उसकी जान बचाई… जिसके बाद घायल आदमी को आगे के इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया…