मनीष तिवारी ने अपनी किताब से बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल, मनमोहन सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस पार्टी अब अपने ही नेताओं के दिए जख्‍म को सहने को मजबूर हो रही है… कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई भी किसी से छिपी नहीं है… पहले से ही अध्‍यक्ष के मुद्दे को लेकर पार्टी दो खेमों में बंटी हुई दिखाई दे रही है… पार्टी की इस खराब स्थिति को और बदतर करने में अब मनीष तिवारी ने भी अपनी बड़ी भूमिका अदा की है… दरअसल, उन्‍होंने एक किताब लिखी है… इस किताब में उन्‍होंने कांग्रेस की मनमोहन सरकार की जबरदस्‍त आलोचना की है… ये आलोचना पाकिस्तान द्वारा मुंबई में हमला कराए जाने और कांग्रेस की सरकार द्वारा उसको जवाब न दिए जाने के मुद्दे पर की गई है… अपनी किताब में उन्‍होंने इसको तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार की नाकाम बताया है साथ ही उन्‍होंने ये भी लिखा है कि भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी… भारत सरकार द्वारा कार्रवाई न करना उसकी कमजोरी की निशानी थी… उन्‍होंने अपनी ही सरकार की आलोचना करते हुए यहां तक लिखा है कि जब पाकिस्‍तान को निर्दोषों का खून बहाने पर कोई दुख नहीं हुआ तो वहां पर चुप रहकर संयम दिखाना कोई ताकत नहीं थी, बल्कि ये कमजोरी की निशानी थी… 26/11 के बाद भारत को पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी…