Pollution के गंभीर हालात को लेकर केजरीवाल सरकार पर SC सख्त, कही ये बात

राजधानी दिल्ली की हवा में घुले जहर यानी पॉल्यूशन के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई हुई… इसमें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार की दलीलें सुनी गईं… साथ ही विज्ञापन का मामला भी इस दौरान उठा और कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कह दिया कि ऑडिट का आदेश देने को मजबूर ना करें… सुनवाई से पहले अपने एफिडेविट और फिर सुनवाई के दौरान भी दिल्ली सरकार ने कहा कि वह पूर्ण लॉकडाउन को तैयार है लेकिन लॉकडाउन एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में भी लगना चाहिए, वर्ना वह बेअसर होगा… अब इस मसले पर बुधवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी… सुनवाई के आखिर में कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कमीशन मिलकर एनसीआर के राज्यों से आज या कल में मीटिंग करे… इसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी के मुख्य सचिव होने चाहिए… इसके साथ-साथ केंद्र और दूसरे राज्यों से वर्क फ्रॉम होम को लागू करने पर विचार करने को कहा…