पंजाब में 28 व 29 दिसंबर को होगा कोविड वैक्‍सीन का ट्रायल, परखे जाएंगे सारे इंतजाम

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए पंजाब के 2 जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर की 5-5 जगहों को चुना है… पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का यह ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को होगा… ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए Co-Win मोबाइल ऐप की यथास्थिति को भी देखा जाएगा जो कि वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन जोड़ेगा… इस दो दिन के ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन के लाभार्थी डेटा अपलोड, माइक्रो-प्लानिंग, सत्र साइट प्रबंधन में वैक्सीनेशन की टीमों की रिपोर्टिंग और इवनिंग डीब्रिंफिंग का आकलन भी किया जाएगा… पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि ट्रायल का उद्देश्य सेहत प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच करना है… जिससे कोविड-19 टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से पहले किसी भी प्रकार की आंतरिक कमियों या रुकावटों को दूर करने में मदद मिल सके… जिससे समय रहते उनको हल किया जा सके… बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि टीकाकरण में यूएनडीपी और राज्य स्तर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सहयोग किया जाएगा… ट्रायल के दौरान कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया की एंड-टू-एंड टेस्टिंग को यकीनी बनाया जाएगा और एक इलेक्ट्रानिक एप्लीकेशन के जरिए सहयोगी समूहों की ओर से पहले से ही पहचान किए गए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा… उन्होंने बताया कि टीके का यह परीक्षण चार राज्यों आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में किए जाने का प्रस्ताव है…