Covishield के बाद Covaxin को भी मान्यता देगा ब्रिटेन, इस दिन मिलेगा Approval

UK सरकार ने भारत की कोवैक्सीन को अपनी कोविड वैक्सीन की एप्रूवल लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है… इस फैसले से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जिन्होंने कोवैक्सीन लगवाई थी और अब यूके की यात्रा करना चाहते हैं… यूके सरकार 22 नवंबर को कोवैक्सीन को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन की लिस्ट में शामिल करने जा रही है… भारत में ब्रिटेन के उच्च आयुक्त एलेक्स एलिस ने कोवैक्सीन को एप्रूव्ड वैक्सीन की लिस्ट में शामिल करने के फैसले के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी… उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन ले चुके भारतीयों को यूके आने पर क्वारनटीन रहने की जरूरत नहीं होगी… ये बदलाव 22 नवंबर की सुबह 4 बजे से लागू होगा… यूके का ये फैसला कोवैक्सीन को डब्लूएचओ की इमरजेंसी यूज की लिस्टिंग में शामिल करने के बाद आया है… यूके सरकार पहले ही कोविशील्ड को एप्रूव कर चुकी है… यूके के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांच शैप्स ने बताया कि इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू हो सकेगी… हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि रेड लिस्ट और क्वारनटीन सिस्टम हमारे लिए अब भी महत्वपूर्ण है…