पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें अब बेकाबू हो गई हैं… आज यानी शनिवार को तेल कंपनियों द्वारा दोनों की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़ोत्तरी की गई… कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम शतक के आंकड़ें को भी पार कर गए हैं… ऐसे में आम-आदमी की दिक्कतें खासा बढ़ गई हैं… भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज यानी 09 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं… आईओसीएल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक आज देशभर में फिर से पेट्रोल के दाम में 30 पैसे तो डीजल के दाम में 35 पैसे तक का इजाफा किया गया है… और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है… दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 103.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.83 रुपये प्रति लीटर हो गयी… डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 92.47 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गयीं और मुंबई में यह 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गयीं… मुंबई में इस समय इसकी कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर है… स्थानीय करों के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं… ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के साथ यह मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर है… तेल उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन में वृद्धि को रोज चार लाख बैरल पर सीमित करने से अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गयी है जिसकी वजह से ईंधन की कीमतों में बड़े अनुपात में वृद्धि की जा रही है… एक महीने पहले ब्रेंट की कीमत लगभग 72 डॉलर प्रति बैरल थी…