PM Modi ने ली Covaxin की डोज,जिस पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल

देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है, ऐसे में पीएम मोदी ने सोमवार सुबह-सुबह वैक्सीन लगवाई… वैक्सीन को लेकर देश में कई प्रकार की बयानबाजी सामने आई थी, यहां तक कि विपक्ष की ओर से भी पीएम मोदी को वैक्सीन लगवाने की चुनौती दी गई थी… जिसके बाद आज से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह-सुबह वैक्सीन लगवाकर की… सबसे खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जो वैक्सीन लगवाई, वो भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है… दिल्ली के एम्स में पीएम मोदी ने कोवैक्सीन का डोज लिया… इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने डेवलेप किया है… विपक्ष द्वारा इस वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने पर काफी सवाल खड़े किए गए थे, साथ ही वैक्सीन की गंभीरता पर भी निशाना साधा गया था… इतना ही नहीं, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के बीच भी वैक्सीन को लेकर विवाद हुआ था… लेकिन अब पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की ही को-वैक्सीन की डोज लेकर सभी प्रश्न चिन्हों पर लगाम लगा दी है…