PM मोदी ने लॉन्च की नई Vehicle Scrappage Policy, जानें क्या हैं इसके फायदे ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी का ऐलान किया है… उन्होंने कहा, नई स्क्रैपज पॉलिसी से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी… इससे देश में 10 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश आने की उम्मीद… साथ ही, अगले 25 साल में बहुत कुछ बदल जाएगा… उन्होंने कहा, देश की अर्थव्यवस्था के लिए मॉबिलिटी बड़ा फैक्टर है, आर्थिक विकास में ये काफी मददगार होगा… साथ ही इससे ज्यादा रोजगार पैदा होंगे… आपको बता दें कि स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप (कबाड़) कर दिया जाएगा… कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो सकेगी, वहीं निजी कार के लिए यह समय 20 साल है… अगर आसान शब्दों में कहें तो आपकी 20 साल पुरानी निजी कार को रद्दी माल की तरह कबाड़ी में बेच दिया जाएगा… वाहन मालिकों को तय समय बाद ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर ले जाना होगा… सरकार का दावा है कि स्क्रैपिंग पॉलिसी से वाहन मालिकों का न केवल आर्थिक नुकसान कम होगा, बल्कि उनके जीवन की सुरक्षा हो सकेगी… और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी होगी… पॉलिसी के मुताबिक, 20 साल पुराने ऐसे वाहन जो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे या दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे, उनको डी-रजिस्टर किया जाएगा…