साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलने को तैयार RapidX, PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन

देश की पहली हाई स्पीड रैपिडेक्स ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिडेक्स का उद्घाटन करने गाजियाबाद के साहिबाबाद पहुंचेंगे… उनके उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं… इसके लिए पुलिस व्यवस्था सख्त कर दी गई है… सुरक्षाकर्मियों को कई घेरों में तैनात किया गया है, साथ ही सभा स्थल के पास जैमर भी लगा होगा… इस दौरान स्कैनर एंट्री करने वालों की चेकिंग के लिए होंगे और एनएसजी की एंटी ड्रोन टीम भी तैनात रहेगी… उद्घाटन से पहले गाजियाबाद में रैपिड रेल का मीडिया ट्रायल भी किया गया… वहीं ट्रेन की सुविधाओं और इसके किराए को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं… रैपिडएक्स ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई डिपो तक 17 किमी प्राथमिकता वाले खंड पर एक मानक कोच सीट के लिए 20 रुपये से लेकर 50 रुपये खर्च करने होंगे… जबकि जो यात्री प्रीमियम कोच से सफर करते हैं उन्हें इसके लिए 40 से 100 रुपये खर्च करने होंगे… राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने इसकी जानकारी दी… रैपिडएक्स ट्रेनें प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के एक दिन बाद 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी… छह कोच वाली रैपिडएक्स ट्रेनों में एक प्रीमियम श्रेणी का कोच होगा जबकि बाकी पांच कोच स्टैंडर्ड होंगे…