देश में शनिवार को पेट्रोल व डीजल दोनों ही उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 35-35 पैसे का उछाल आया है। क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा होने के चलते पेट्रोल-डीजल के भाव में यह तेजी आई है। क्रूड ऑयल डब्लूटीआई का भाव बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट ऑयल की कीमत बढ़कर 76.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 98.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 88.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो शनिवार को यहां पेट्रोल 99.18 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 97.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।