तालिबान ने किया अफगानिस्तान पर कब्जा, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी

काबुल में घुसने के साथ ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है… इसके बाद तालिबान के आतंकी रविवार रात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में भी घुसे… इतना ही नहीं वहां उन्होंने तालिबान का परचम भी लगा दिया… बता दें कि रविवार को तालिबान काबुल में घुसा था. इसके बाद ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था… अशरफ गनी के हटने और सत्ता परिवर्तन के बाद तालिबान की तरफ से अब मौलाना अब्दुल गनी बरादर को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है… बता दें कि अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं… इसके अलावा उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी अफगानिस्तान छोड़ दिया है… तालिबान अब अफगानिस्तान को ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ नाम देगा… इसके साथ ही तालिबान ने ऐलान किया है कि अब अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू होगा… लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी मुल्क छोड़कर जाने की कोशिश ना करे… तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि 20 साल पहले तालिबान शासन में जैसे काम करते थे, अब उसी रास्ते पर लौट आएं…