अमेरिकी कंपनी का दावा, 12 साल से ऊपर के बच्चों पर मॉडर्ना की वैक्सीन होगी कारगर

कोरोना वायरस को मात देने के लिए दुनिया में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अभी तक अधिकतर देशों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन अब आने वाले चरणों में बच्चों पर कोरोना का खतरा बताया जा रहा है, ऐसे में बच्चों के लिए वैक्सीन बनने का काम शुरू हो गया है… अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना का दावा है कि उनकी वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों पर कारगर है… ऐसे में कंपनी ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी वैक्सीन 12 साल से 17 साल के उम्र वाले बच्चों पर कारगर साबित हुई है… कंपनी द्वारा पहले ही 18 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए वैक्सीन को बाज़ार में उतारा जा चुका है… मॉडर्ना ने 12 से 17 साल के उम्र वाले करीब 3732 बच्चों पर फेज़ 2 और फेज़ 3 का ट्रायल किया… ये सारे ट्रायल अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में किए गए हैं, ट्रायल के बाद सामने आया है कि बच्चों के शरीर में वैक्सीन लगने से इम्युन सिस्टम मजबूत हुआ है, जो वायरस का मुकाबला कर सकता है… अगर आंकड़ों को देखें, तो बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज़ देने के बाद सफलता का रेट करीब 93 फीसदी रहा… बता दें कि अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन ने इसी महीने 12 से 17 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दी है… ऐसे में मॉडर्ना को मंजूरी मिल जाती है तो ये अमेरिका में किशोरों के लिए दूसरी वैक्‍सीन होगी…