राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- लड़ाई कांग्रेस से नहीं कोरोना से है

कोरोना के कारण देश में हाहाकार मचा है और हर दिन के साथ हालात बिगड़ते जा रहे हैं… लेकिन इस महासंकट के बीच भी राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है… मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है… राहुल ने कहा है कि इस वक्त लड़ाई कोरोना से है, ना कि किसी राजनीतिक दल से… कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार को ये समझना चाहिए कि लड़ाई कोरोना के खिलाफ है, ना कि कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल के खिलाफ है… दरअसल, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किए गए एक इंटरव्यू को साझा किया, जिसके जरिए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है… सोनिया गांधी ने अपने इंटरव्यू में केंद्र सरकार की कोरोना संकट पर नीति पर सवाल खड़े किए हैं… सोनिया गांधी ने कहा, ‘इस वक्त राजनीतिक आम सहमति जरूरी है… हम सभी नेताओं को एक साथ होकर इस आपदा के खिलाफ लड़ना चाहिए, जिससे देश जूझ रहा है… दुर्भाग्य से, मोदी सरकार ने बार-बार यह दिखाया है उनको सर्वसम्मति पसंद नहीं है… मेरा सच में ऐसा मानना है कि चुनौतीपूर्ण समय में राजनीतिक नेतृत्व को हमारे राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है…