केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, DA 17 से बढ़ाकर 28% किया

केंद्र सरकार ने बुधवार को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को मौजूदा दर से बढ़ाकर 1 जुलाई 2021 से 28 प्रतिशत कर दिया है… इसमें ग्यारह प्रतिशत का इजाफा हुआ है… इससे पहले केंद्र जिस दर पर महंगाई भत्ता देता था वह 17 प्रतिशत थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है… यानी जिस कर्मचारी का वेतन 40 हजार है, उनका वेतन अब 44400 हो जाएगा… इसका केंद्रीय कर्मचारी इंतजार कर रहे थे… कोरोना की वजह से इसपर केंद्र सरकार ने फैसला रोक रखा था… कर्मचारियों की उम्मीद आखिरकार पूरी हुइ है इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों की प्रतीक्षित मांग पर भी फैसला हो गया… रेल कर्मचारियों का डीए जनवरी 2020 से लंबित था… अब इसे जारी करने पर मुहर लग गइ है… नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन के महामंत्री डा. एम राघवैया ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था… फेडरेशन की ओर से दिए गए पत्र में फ्रिज डीए को चालू करने का आग्रह किया गया था… और उम्मीद जताइ गइ थी कि इससे सेवारत केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी… जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के बकाया डीए के भुगतान के साथ जुलाई 2021 के डीए भुगतान की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने का आग्रह किया गया था… इस पर कैबिनेट की मुहर लग गइ… और एक झटके में ही रेलवे कर्मचारियों का वेतन ग्यारह प्रतिशत तक बढ गया…