देश में नए कोरोना केसों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,23,144 नए COVID-19 केस

देश में कोरोना वायरस की नई लहर का कहर जारी है… हर दिन कोरोना के मामले 3 लाख के पार जा रहे हैं, जिस वजह से एक्टिव केसों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है… इस महासंकट के बीच एक राहत की खबर है कि मंगलवार को देश में कोरोना के मामलों में कुछ हदतक तक कमी आई है… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नए मामले दर्ज किए गए और 2,771 लोगों की मौत हुई है… कोरोना के नए केसों की संख्या में भले ही कुछ कमी देखने को मिली हो, लेकिन कोरोना के कारण हो रही मौतों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है. 24 घंटे में 2,771 मौतें हुई हैं, बीते दिन भी आंकड़ा इसी के पास था… ऐसे में हर दिन लगातार ढाई हजार से अधिक मौतें चिंता का विषय है… वहीं बात करें इससे ठीक हुए लोगों कि तो बीते 24 घंटों में 2,51,827 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं… इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,76,36,307 हो गया और मृतकों की कुल संख्या 1,97,894 हो गई है… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है…