इंटरनेशनल हुआ हिजाब विवाद, मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर ने शेयर किया पोस्ट

कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद हाई कोर्ट में सुनवाई के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है… मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा इस मामले में कूद पड़े हैं… पॉल ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, हिंदुत्व की भीड़ कॉलेज में मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने पर निशाना बना रही है… इसके अगले वीडियो में पॉल ने जातिवाद पर सवाल उठाया है… पॉल के इस वीडियो में एक तरफ हिजाब पहने लड़कियां हैं तो वहीं दूसरी ओर भगवा पहने लड़कों की भीड़ नारे लगाती दिख रही है… बता दें कि हाल ही में कर्नाटक सरकार ने राज्य में कर्नाटक शिक्षा एक्ट-1983 की धारा 133 लागू कर दी है… इसके तहत अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को यूनिफॉर्म अनिवार्य रूप से पहनना होगा… प्राइवेट स्कूल भी अपनी खुद की एक यूनिफॉर्म चुन सकते हैं… इस फैसले को लेकर जनवरी में ही विवाद शुरू हो गया था… यह विवाद उडुपी के एक सरकारी कॉलेज से उपजा, जहां कॉलेज प्रशासन के मना करने के बावजूद छह छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई थीं… उस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया… कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास हिजाब पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है… विवाद कर्नाटक और वहां के स्कूलों-कॉलेजों से होते हुए देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है… इसपर अब विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी आमने-सामने आ गए हैं… अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच गया है… यहां आपको बताते चलें कि फुटबॉलर पॉल पोग्बा मुस्लिम समुदाय से आते हैं…