देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2.95 लाख से अधिक नए केस

देश में कोरोना के मामले में सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है… पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है… एक दिन में कोरोना के नए मामले और मौत का यह रिकॉर्ड है…  फिलहाल इसमें कमी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। संक्रमण के नए मामले बेहद तेज गति से तो बढ़ ही रहे हैं, इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में भी बेहिसाब इजाफा देखने को मिल रहा है और अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में हर रोज 5 लाख केस सामने आ सकते हैं… देश में ज्यादातर नए मामले 10 राज्यों में पाए गए हैं… जिनमें से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है… सबसे ज्यादा इन्हीं राज्यों में नए मामले पाए गए हैं… वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 2023 लोगों की मौत हुई है और 2 लाख 95 हजार 41 नए मामले दर्ज किए गए हैं… इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है… जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,32,76,039 पहुंच गई है… कोरोना महामारी के चलते अब तक 1,82,553 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, रिकॉर्ड मौतों के बावजूद मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है और यह फिलहाल 1.17 फीसद पर है…