बिजली नहीं आई तो ट्रांसफार्मर ही चुरा लिया, Video हुआ Viral

यूपी के फर्रुखाबाद में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है… फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके में कई गांव बाढ़ के पानी में घिरे हैं… ऐसे में कुछ लोग एक गांव का ट्रांसफार्मर नाव की मदद से खोलकर ले गए… इनका इरादा था कि ये शाहजहांपुर की लाइन से जोड़कर अपने गांव में बिजली चालू कर लें… किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया… फिलहाल, जेई की तहरीर पर छह गांववालों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है… जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र के कुछ गांवों में अमृतपुर बिजली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है… गंगा में आई बाढ़ की वजह से इन क्षेत्रों में बिजली काटी गई है… इसी क्षेत्र के एक गांव नगरिया बसोला का ट्रांसफार्मर फुक गया था… गांववालों ने काफी शिकायत की फिर भी उसे नहीं बदला गया… जिसके बाद नगरिया बसोला गांव के निवासी नाव की मदद से बाढ़ से घिरे पड़ोसी गांव मुंशी नगला पहुंचे… क्योंकि यहां भी बिजली कटी हुई थी इसलिए ग्रामीणों ने बिना किसी डर के वहां लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर खोल लिया… मुंशी नगला के गांववालों ने इसका विरोध किया, लेकिन नगरिया बसोला के ग्रामीण ट्रांसफार्मर को नाव में रखकर अपने गांव ले गए… इस पूरी घटना की जानकारी गांव के प्रधान ने जेई को दी… इस पर जेई होरीलाल वर्मा ने नगरिया बसोला के पांच निवासियों और एक अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा कायमगंज कोतवाली में दर्ज कराया…