देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 47262 नए मामले; 275 की गई जान

देश भर में कोरोना वायरस का कहर बीते एक साल से जारी है… कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर बेकाबू हो गया है… महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है, हालत फिर से लॉकडाउन जैसे हो गए हैं… कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए महाराष्ट्र समेत ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं… वहीं गुजरात ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है… देशभर में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक दिन की मामूली गिरावट के बाद बुधवार को फिर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है… पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण 47,262 के नए मरीज मिले… वहीं इस जानलेवा वायरस से 275 लोगों की मौत हो गई… जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आधी से भी कम हो गई है… वहीं पिछले 24 घंटों में 23,907 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं… बता दें कि इससे एक दिन पहले, कोरोना संक्रमण के 40 हजार नए मरीज मिले थे और 199 की जान गई थी… स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 23,907 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं… इसी के साथ देश में अब तक 1,12,05,160  मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं… रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आधी से भी कम हो गई है…