अखाड़ा परिषद के Mahant Narendra Giri की मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि समेत 3 हिरासत में

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई… शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है, जिसमें नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि को उकसाने के लिए हिरासत में लिया गया है… लेकिन अब नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी अन्य कई बातें सामने आ रही हैं… नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उनके शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया कि सोमवार के दिन क्या हुआ था… निर्भय द्विवेदी के मुताबिक, ‘उनकी दैनिक दिनचर्या जैसे होती थी सुबह 5 बजे चाय पीना, 7 बजे तक नीचे आ जाना. हम लोग 7.30 AM तक उठते थे, 8 बजे महाराज जी को प्रणाम कर मैं मंदिर चला गया था.’ निर्भय द्विवेदी ने आगे बताया कि शाम को जब मैं लौटा तो मालूम हुआ कि महाराज जी ने सभी के साथ भोजन किया, 12 बजे भोजन करने के बाद वो ऊपर गए… अपने कमरे में करीब आधे घंटे तक रहे और बाद में फिर से नीचे आ गए थे… शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया कि नीचे आकर वह बगल वाले कमरे में आराम करने के लिए गए, महंत नरेंद्र गिरि ने कहा था कि मुझसे कोई मिलने आ रहा है, तो यहीं रहूंगा… महंत जी ने सभी से कहा था कि आज कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा… निर्भय ने कहा था कि उनसे कोई मिलने आने वाला था, इसी वजह से सभी को दूर रखा था… हालांकि, वह मिलने वाला कौन था निर्भय द्विवेदी को उसकी कोई जानकारी नहीं थी…