कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अहमदाबाद में बाग-बगीजा व प्राणी संग्रालयों में नो एंट्री

कोरोना संक्रमण को लेकर अहमदाबाद महानगर पालिका का बड़ा निर्णय

सभी भीड़-भीड़ा वाली जगहों पर पाबंदिया लगाने की भी तैयारियां शुरु

अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने अब रात्रि कर्फ्यू के बाद शहर के तमाम बाग-बगीचे व प्राणी संग्रालय बंद करने के आदेश जारी कर दिये है। प्रशासन ने बताया कि सभी भीड़-भीड़ा वाली जगहों पर पाबंदिया लगाने की भी तैयारियां शुरु कर दी गई है।

गुजरात में हर रोज एक हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव कर 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया है। वहीं अहमदाबाद में खेली जा रही इंग्लैण्ड और भारत के बीच टी-20 मैच में भी दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। इसमें कहीं न कहीं सरकार की जिम्मेदार है।