Delhi में खुला देश का सबसे बड़ा Kidney Dialysis Hospital

दिल्ली में देश की सबसे बड़ी किडनी डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई है… दिल्ली सिख प्रबंधन कमेटी ने रविवार को सराय काले खां स्थित बाला साहिब अस्पताल का उद्धाटन किया… डीएसजीएमसी ने सभी मरीजों को सुविधा मुफ्त में देने का फैसला किया है… बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में हर दिन 500 मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा… डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक, अस्पताल की सभी सुविधाएं तकनीकी तौर पर उन्नत हैं, जो सभी को मुफ्त प्रदान की जाएंगी… इसके लिए अस्पताल में बिल जमा कराने के लिए कैश काउंटर नहीं बनाया गया है… बता दें कि डीएसजीएमसी की तरफ से वर्ष 2000 में बाला साहिब अस्पताल को बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन विवादों के चलते अब तक अस्पताल बन नहीं सका था… रविवार को डायलिसिस सुविधा की शुरुआत के साथ ही अस्पताल की औपचारिक शुरुआत हो गई… अस्पताल का उद्घाटन बाबा बचन सिंह ने किया… इस दौरान पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह, डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित्त, डीएसजीएमसी महासचिव सरदार हरमीत सिंह कालका, किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई अन्य मौजूद रहे…