आंध्र प्रदेश में अत्चुतापुरम की एक फैक्‍ट्री में गैस रिसाव, 50 महिलाएं अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश में अनकपल्ली जिले के अत्चुतापुरम में मंगलवार को जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया… रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रैंडिक्स स्पेशल इकोनॉमिक जोन में एक कपड़ा निर्माण इकाई में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण महिलाएं बीमार पड़ गईं… जहरीली गैस से पीड़ित महिलाओं को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया… पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ श्रमिकों को स्पेशल इकोनॉमिक जोन के चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि अन्य को पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया… पीटीआई ने बताया कि बीमार पड़ने वाले कुछ श्रमिकों के गर्भवती होने की बात कही गई है… बता दें कि ब्रैंडिक्स एसईजेड कपड़ा निर्माण इकाइयों में हजारों श्रमिकों को रोजगार देता है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं… गैस लीक होने से करीब 50 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है… जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से कंपनी की महिला कर्मचारियों को उल्टियां होने लगीं… कुछ महिला कर्मचारी बेहोश भी हो गईं… एसपी अनाकापल्ले ने बताया, “कथित तौर पर ब्रैंडिक्स के परिसर में गैस रिसाव हुआ था… 50 लोगों को अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है, और परिसर में निकासी का काम चल रहा है।”