AIIMS नर्स यूनियन हड़ताल पर, डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बोले- कोरोना में ऐसा न करें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सों ने अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सोमवार शाम से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है… इसी मामले पर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने हडताल का ऐलान करने वाले नर्स यूनियन से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के समय ऐसा न करें… जबकि संस्थान उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दे चुका है… नर्सिंग स्टाफ की बड़ी मांग है कि सेंट्रल पे कमीशन के छठे वेतनमान की विसंगतियां दूर की जाएं… नर्सों की प्रमुख मांगों में से एक है छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करना… एम्स नर्सिंग एसोसिएशन का कहना है कि उनकी 23 मांग में से एक भी मांग पूरी नहीं की गई है… इसलिए एम्स की नर्स यूनियन ने अपनी तमाम मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है…