आखिरकार ट्रंप ने डाले हथियार, अधिकारियों को सुनाया ये फरमान

आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, ट्रंप ने अपनी लड़ाई जारी रखने की भी बात कही है… सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की अहम सरकारी संस्था ‘द जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेसन’ ने जो बाइडेन को जानकारी दी है कि ट्रंप प्रशासन सत्ता हस्तांतरण के लिए राजी है… अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की जिम्मेदारी जीएसए की ही होती है… सीएनएन को जीएसए की एडमिनिस्ट्रेटर एमिली मफी की ओर से बाइडन को भेजे गए एक पत्र की कॉपी भी हासिल हुई है. चुनाव में बाइडेन को विजेता घोषित किए जाने के दो हफ्ते बीतने के बाद सामने आए इस पत्र में जो बाइडेन की जीत पर आधिकारिक मुहर लगाई गई है.