हार मानने को तैयार नहीं ट्रंप, ले सकते हैं ये बड़ा फैसला…

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रोपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रकपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया है… राष्ट्रकपति ट्रंप लगातार ट्वीट करके जो बाइडेन की जीत पर सवाल उठा रहे हैं और चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं… यही नहीं ट्रंप ने चुनाव परिणाम के बाद अचानक से अपने रक्षा मंत्री मार्क एस्परर को बदल दिया है… ऐसे में सवाल उठने लगा है क्या डोनाल्ड् ट्रंप सत्ताी में बने रहने के लिए सैन्यो तख्तादपलट की तैयारी कर रहे हैं… ट्रंप के इस रुख से इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि राष्ट्र पति ट्रंप और उनकी पार्टी के नेता सत्ताव में बने रहने के लिए हरेक प्रयास करेंगे… अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी पिछले दिनों कहा था, ‘ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए आसानी से सत्ताा हस्तां तरण होगा।’ उधर, अटार्नी जनरल विलियम बार ने भी संघीय अभियोजकों से कहा है कि वे चुनावी धांधली की जांच शुरू करें… सत्ता् में बने रहने के लिए ट्रंप प्रशासन के इस तमाम दांवपेच के बाद भी अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप के पास अब सत्ताक में बने रहने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है…